War Hindi movie 2019
बिहार के गणित के टीचर बनने के बाद रितिक रोशन अब War movie करने जा रहे हैं, और इस बार उनके साथ एक्शन के नए पोस्टर बॉय टाइगर श्रॉफ भी हैं वैसे जितने फैन टाइगर श्रॉफ के हैं उससे कहीं ज्यादा फैन रितिक रोशन के भी हैं!!!
काफी दिनों से सोचने विचारने के बाद इस फिल्म का एक्शन देखते हुए इस फिल्म का नाम War रखा गया, और डायरेक्टर को भी लग रहा था कि जो वह फिल्म दिखाने जा रहे हैं वो फिल्म का नाम भी उस फिल्म की जितना बड़ा हो !!
आम तौर पर देखा जाता है कि जब भी किसी फिल्म का पोस्टर रिलीज होता है तो सारे सोशल मीडिया पर शोर हो जाता है लेकिन फिर इस फिल्म का चुपचाप से टीजर लॉन्च कर दिया गया किसी को कानो कान खबर नहीं हुई, टीजर लॉन्च होते ही प्रति रोशन और टायर है आपके जितने भी फैन थे उनकी हार्ट बीट यानी दिल की धड़कन बढ़ गई...
फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए रितिक रोशन ने जो इंग्लिश में लिखा है वो है, कि
वैसे रितिक रोशन को देखा जाए तो वह उन्नीस साल से एक्शन कर रहे हैं जबकि टाइगर श्रॉफ को आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं जहाँ तक बात रील की है तो रितिक रोशन इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के गुरु हैं, जो टाइगर को अच्छा मार्ट्स लाइट्स सिखाए थे लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी हो जाती है जिससे कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं....
और जिसके कारण फिल्म में ढेर सारी लड़ाइयां होती है इसलिए इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा एक्शन है ये टीजर देखते ही इंटरनेशनल वाला Feel देता है ।।।
ये टीचर 54 सेकेंड का है जो एक मिनट के लिए भी बोर होने नहीं देता है, यह फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज की जाएगी फ़फ़ रितिक रोशन के फैन और टाइगर श्रॉफ के फैन कई दिनों से इस तरह की फिल्मों का इंतजार कर रहे थे और फाइनली इस तरह की फिल्में बन चुकी हैं और द्क्ष् और इनके फैन की एक्साइटमेंट जो है एक दम बढ़ चुकी है लोग बहुत ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म (war movie) जिसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और जो बड़े बजट पर बनाया गया, यशराज ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया और आदित्य चोपड़ा ने इस मूवी पर पैसे खर्च किये
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ किस चीज के लिए लड़ाई करते हैं आपको बता दें कि वाणी कपूर को कास्ट किया गया है इन दोनों के अपोजिट इसे बॉलीवुड 2019 की सबसे बड़ी एक्शन मूवी कह सकते हैं जिसमें VLX, मारधाड़, साउंड इफेक्ट और काफी ढेर सारे लड़ाई झगड़े भी देखने को मिलेंगे!!!
इस फिल्म के टीजर की बात करें तो इस फिल्म में सबसे पहले एक बहुत ही अच्छा दृश्य दिखाया जाता है फिर दो बाइक दिखाये जाते हैं जिसमें एक पर टाइगर श्रॉफ और एक पर रितिक रोशन होते हैं टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन का पीछा कर रहे होते हैं आपको बता दें कि रितिक और टाइगर श्रॉफ दोनों ही एक्शन में मास्टर समझे जाते हैं, डांस में मास्टर समझे जाते हैं ..और दोनों बॉलीवुड के हैंडसम स्टार भी हैं इन दोनों की फैन फॉलोइंग गर्ल्स और बॉयज दोनों में ही बहुत ज्यादा है और टाइगर श्रॉफ को तो यूथ आइकन समझाया जाता है, यदि फिल्म के टीजर में आगे बढ़ा जाए तो हमें रितिक रोशन जी नजर आते हैं जो सनग्लासेस पहने होते हैं और उनकी गजब की बॉडी होती है उनकी इस तरह की बॉडी को देखकर पता चलता है कि वह कितनी मेहनत किए होंगे इस फिल्म के लिए और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और बाइक चलाने का स्टंट भी देखने में सबसे अच्छा लगता है यदि हम टाइगर श्राफ को बाइक चलाते हुए देखें तो वे टॉम क्रूज की तरह देखते हैं टॉम क्रूज तो याद ही होगा यह मिशन इम्पॉसिबल के सीरीज में काफी अच्छे परफार्मेंस में थे तो हम यह एक्स्पेक्ट कर सकते हैं कि टाइगर श्राफ और रितिक रोशन की इस मूवी में मिशन इम्पॉसिबल से भी बढ़कर एक्शन होगा यह पहली ऐसी मूवी है जो बर्फ कर दो कार दौड़ते हुए नजर आएंगे इन सीन्स में कैमरा के मूवमेंट को बहुत ही बेहतर तरीके से चलाया गया था जिसके लिए काफी ढेर सारे पैसे खर्च किए गए थे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि रितिक और टाइगर श्रॉफ एक साथ मूवी में आए और उसमें डांस और एक्शन देखने को ना मिले । इस फिल्म के टीजर में थोड़ा डांस भी दिखाया जाता है जिसमें वाणी कपूर और रितिक सर एक साथ मूव लेते हुए नजर आते हैं..
इस मुव से ये पता चलता है कि वाणी कपूर रितिक रोशन के साथ होंगी इस फिल्म'(war movie)' में, टाइगर का वो सीन भी खतरनाक होता है जिसमें वो एक भारी वेपन के साथ देखते हैं और जहाँ केवल तबाही तबाही करते जाते हैं, इस मूवी में महंगी से महंगी गाड़ियों का यूज हुआ है जो केवल युद्ध में ही यूज की जाती है, इसके अलावा फाइट्स के कुछ सीन हेलिकॉप्टर पर भी दिखाया जाएगा जो देखने में बहुत ही बढिया लगेगा...
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि 'War movie'एक एक्शन थ्रिलर और ड्रामा फिल्म होगा जो काफी ढेर सारा कलेक्शन करेगा बॉक्स ऑफिस पर ..
अब देखना यही है कि रितिक रोशन और टाइगर शराब के इस युद्ध में कौन जीतता है क्या दोनों एक साथ हो जाएंगे यह दोनों में से कोई एक ही बचेगा...
******
आप हमें कमेन्ट पर बता सकते हैं कि आपको किस मूवी का इंफॉर्मेशन चाहिए मैं आपको बताया गया मूवी के अक्कोर्डिंग इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करूंगा और अपने ब्लॉग पर पब्लिश करूंगा इन्फर्मेशन देने के लिए हमारा ईमेल आइडी
Email - banarasi.bk@gmail.com
Facebook -
banarasi.patel.7@facebook.com
Facebook page -
My other blogs-
Movie related - click here
Story related - click here
Jio history - click here
You can follow in Instagram..
banarasi7274
NYC article
ReplyDelete