Tiger Sroff
September 10, 2019
”Tiger sroff”/टाइगर श्रॉफ के सफलता का राज
Tiger Sroff / टाइगर श्राफ की सफलता का राज
बॉलीवुड दुनिया का एक ऐसा फिल्म इंडस्ट्री है जो सालाना कई सारे मूवी निकालती है कई स्टार्स के कैरियर फ्राइडे को खत्म होते हैं तो कई नए स्टार बनते हैं दोनों में अंतर होता है तो केवल दृढ निश्चय और कड़ी मेहनत का !!आज हम जिस सेक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं वे केवल अपने अनुशासन और कडी मेहनत के दम पर एक सफल एक्टर के रूप में हम लोगों के सामने है!! और वह एक्टर हैं हमारे Tiger Sroff.. Tiger Sroff ने Baagi और Heropanti फिल्मों से सबको दिखा दिया है कि वे एक आदर्श, बॉलीवुड हीरो है। वे dance में तो सबसे अच्छे हैं ही और उनका Action और Acting भी लाजवाब है।इस ब्लॉग पर मैं आपको Tiger Sroff के बारे में कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो आपको अभी तक पता नहीं होगी ...Tiger Sroff का जन्म 2 मार्च 1990 में जैकी श्रॉफ और आईसा श्राप के घर में हुआ था और Tiger Sroff का नाम हेमंत श्रॉफ रखा गया था। बचपन में वे तो लोगों को दांतों से खरीदते और काटते रहते थे इसलिए उनके पापा ने उनका नाम Tiger Sroff रख दिया। उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम है - Trishna Sroff.Tiger Sroff का सबसे स्पेशल मोमेंट 1990 में था जब जैकी श्रॉफ को फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।उस समय जैकी श्रॉफ Tiger Sroff आपको अपनी गोद में लेकर उस अवार्ड फंक्शन में गए थे।अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से Tiger Sroff ने अपनी पढ़ाई की। बचपन में एक समय जब Tiger Sroff जब टीवी पर Brush-Leeका फिल्म देखें तो उनको Brush-Lee बनने का भूत सवार हो गया!! Tiger Sroff, Brush-lee को अपना आदर्श मानने लगे और अपने स्वास्थ्य पर उन्होंने काफी ध्यान दिया ! अनुशासन कठिन परिश्रम और कड़ी मेहनत से उन्होंने Tie-cando सीखा, और Tiger Sroff ने उसको इतने अच्छे से सिखा क्यों उन्हें फिफ्थ डिग्री Black Beit से नवाजा गया जो अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्हें बचपन से ही फुटबॉल खेलने का भी बहुत शौक था, Star kid होते हुए भी उन्होंने अपने आप को बहुत ही अनुशासित रखा। Tiger Sroff भगवान शिव के भक्त हैं इसलिए वो हर सोमवार को उपवास रखते हैं और यह स्वास्थ्य के नजरिए से भी एक अच्छी बात है उनको बचपन से ही डांस का बहुत शौक था और वे बचपन से ही रितिक रोशन और माइकल जैक्सन के डांस देखकर बड़े हुए हैं, और हमेशा ही की तरह डांस करने की कोशिश करते हैं काफी हद तक ये सफल भी हुई और आज वे एक सफल डांसर के रूप में भी प्रसिद्ध है।Tiger Sroff ने फिल्म इंडस्ट्री को समझने के लिए, कई सालों तक इसमें काम किया है। जैसे -Doom 3 के लिए Aamir Khan को बॉडी बिल्ड करने में उन्होंने मदद की। ऐसे कई सारे काम करने के बाद और इस इंडस्ट्री को काफी समझ लेने के बाद Tiger Sroff ने ऑडिशन दिया, फिर इन्हें जून 2012 में साजिद नादियादवाला ने अपनी फिल्म हीरोपंती में उन्हें साइन किया, हीरोपंती 23 मई 2014 रिलीज हुई और रिलीज होते ही इसके अच्छे रिव्यू मिलने लगे यहां से Tiger Sroff को लोग जानने लगे, और लोगों को यह फिल्म भी काफी अच्छी लगी ।।।कुछ लोग ऐसे थे जो फिल्म का ट्रेलर देखकर Tiger Sroff का काफी मजाक उड़ा रहे थे, और इस वजह से इनको न जाने कितने मजाक का सामना करना पड़ा लेकिन टाइगर ने इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया लेकिन जो लोग फिल्म को देख कर आये थे वह तो केवल फिल्म की प्रशंसा ही करते थे कुछ दिनों बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने आने लगे थे और अंत में यह फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई इनसे सीनियर एक्टर ने इनके काफी तारीफें की और उन्होंने बोला कि टाइगर के अंदर एक्टिंग एक्शन करने की बारीक् कला है, और ये एक आदर्श बॉलीवुड हीरो हो सकते हैं।और दो सालों के बाद इनकी अगली मूवी BAAGI आई जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ काम किया इस फिल्म के दौरान Tiger Sroff को पता चला कि फिल्म में ज्यादातर स्टंट सीन, स्टंटमैन द्वारा किया जाता है। लेकिन उन स्टंटमैन का कहीं भी नाम नहीं आता इसके लिए उन्होंने आवाज उठाई कि उनको सही क्रेडिट मिलना चाहिए। Tiger Sroff ने इस फिल्म के सारे स्टंट सीन खुद किए और इस वजह से यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई, इसके बाद इनको काफी ढेर सारी Fan following मिली। काफी लोग इन्हें इनके नाम से जानने लगे और खासकर युवा वर्ग इन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते थे।इसके अलावा Tiger Sroff ने दो और फिल्मों में काम की.. Flying Jatt और Munna Michal. जो उतना ज्यादा हिट नहीं हुई लेकिन लोगों ने फिर भी इसे पसंद किया था..फिर Tiger Sroff ने 2018 में, BAAGI 2 के साथ फिर से वापसी की। जो BAAGI से भी ज्यादा हिट हुई लोगों ने इसे खूब पसंद किया और उनके डायलॉग भी काफी हिट हुए। यह फिल्म 2018 की टॉप 10 Highest GROSSING HINDI FILM मैं भी शुमार हुई।फिर 2019 मैं इनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आई, इस फिल्म को भी दर्शक ने काफी सराहा और कई स्टूडेंट्स ने भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया ।इन्हें कई सालों में Tiger Sroff की कई सारी सांग एल्बम भी निकली, जैसे -1.Chal wahan jaate hai.2.Har ghunt me Swag hai.3.Befikra2अक्टूबर 2019, को इनकी अगली फिल्म आने वाली है - WAR ..जिसमें ये रितिक रोशन के साथ काम करने वाले हैं, आपको बता दें की रितिक रोशन, Tiger Sroff के बहुत ही पसंदीदा एक्टर में से एक है टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ काम करने के लिए बहुत ही उत्सुक थे और आखिर में उन्हें यह मौका मिल गया।WAR MOVIE CLICK HERETiger Sroff के अचीवमेंट की बात की जाए तो उनको स्टार डज और आईफा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।तो भाइयों यह थी कहानी टाइगर श्रॉफ की आपको यह पढकर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर लिखियेगा यदि आप चाहते हैं कि किसी एक्टर या किसी स्पेशल लोगों के बारे में केस स्टडी लिखा जाए तो आप हमें इस ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं!!!Email id - banarasi.bk@gmail.comMovie web -https://allmovie3009.blogspot.com/?m=1History of jio -https://jaihind3009.blogspot.com/?m=1Story web -https://saraleassy.blogspot.com/?m=1Facebook Page -Click hereInstagram id
banarasi7275
x