Sunday, 11 August 2019

SAAHO movie

             साहो (प्रभास की फिल्म)

फिल्म के बारे में :

Shaaho movie in hindi -
साहो एक भारतीय, एक्शन, थ्रिलर फिल्म है,जो 30 आगस्त को रिलिज होगी। इस फिल्म में हमे स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखेंगे।
इस फिल्म को सुजीत ने लिखा और direct किया है और इसे टी-सिरिज व यु. वी. creation की कंपनी ने produce किया है। इस फिल्म को तीन भाषाए हिंदी, तमिल, तेलुगू में शूट किया गया है इस फिल्म का बजट 300 करोड़ है।


फिल्म का टीजर
इस फिल्म के टीजर रिलिज होते है 80 मिलियन से भी ज्यादा व्यु आ गए हैं इससे ये पता चलता है कि फिल्म कितनी हिट होने वाली है
लेकिन अभी भी ये फिल्म, रोबोट 2.0 से ज्यादा नहीं देखी गयी। रोबोट 2.0, को लगभग 105 मिलियन विव्यु मिले थे। इस तरह से साहो फिल्म अभी दूसरे haiyest नंबर पर है।



फिल्म की cast (SAAHO movie)

इस फिल्म में कई बड़े कलाकार है।
प्रभास, श्रद्धा कपूर (अमरिता नैयर), जैकी श्राफ( राय), मुरली शर्मा (डैविड), वेनला किशोर (गोस्वामी), अर्जुन विजय (vishank), जेनिफर (एवेल शर्मा), chunki panday (देवराज)
इस मुवी में जैक्लिन ने आईटम साग किया है और निल नितिन मुकेश मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे।

Shooफिल्म की प्रोडक्शन  saaho movie

एक फिल्म की कुल लागत 300 करोड़ है, ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद, मुंबई, अबु धाबी, यूरोप, में शुट किया गया। इस मुवी में एक्शन ही एक्शन देखने को मिलने वाले है और साथ ही कुछ पल रोमन्स का तड़का भी होगा। एक्शन सीन के लिए इंटरनेशनल स्टैंट भी किनी वेटस द्वारा किया गया है। फिल्म की पहली शूटिंग हैदराबाद में हुई और अक्तुबर में फिल्म पूरी हो गई।




फिल्म की कहानी और शूटिंग प्लेस


फिल्म के प्रोड्यूसर का मानना है कि श्रद्धा कपूर भी कुछ भारी वेपन के साथ एक्शन सीन करती नजर आएंगी। फिल्म के दौरान, श्रद्धा कुछ दिनों दुबई कुछ महीनो के लिये आयी थी जब उन्हें प्रभास और निल नितिन मुकेश के साथ शूटिंग करना था।

shaaho movie

हैदराबाद, मुंबई, और दुबई के शूटिंग के बाद फिल्म की पांचवी शूटिंग अबू धाबी में हुई। और फिल्म के अंत में एक रोमांटिक सांग भी शूट किया गया।
बुर्ज खलिफा में इस फिल्म का एक्शन सीन ज्यादा शूट किया गया। इस फिल्म में प्रभास ने हिंदी वेर्जन की डबिंग खुद से की है।
एक फिल्म में नील नितिन मुकेश एक astologist है और मंदीरा वेदी जो ग्रे रोल करती नजर आएंगी और वो एक मुवी में नेगेटिव रोल में दिखेगी।
कोरियोग्राफर वैभवी marchant ने इस SAAHO movie में दो रोमांटिक सांग डाला है जो ऑस्ट्रेलिया के इन्सब्रक्क में किया गया है।

फिल्म के रिलिज होते ही फिल्म को डाउनलोड करें।
Shaaho full movie
यहाँ क्लिक करें




3 comments:

  1. It is a nice movie and your article also very good

    ReplyDelete
  2. Hi
    I visited your blog you have shared amazing information, i really like the information provided by you, You have done a great work. I hope you will share some more information regarding full movies online. I appreciate your work.
    Thanks
    Have a Great Day

    ReplyDelete